जयपुर में एक युवती पर कार चढ़ाकर उसकी हत्या कर दिए जाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना जवाहर सर्किल क्षेत्र के गिरधर मार्ग की है जहां युवती उमा सुथार अपने साथी राजकुमार जाट के साथ क्लब से पार्टी करके निकली थी।
विवाद के बाद कार सवार मंगेश अरोरा ने कार बैक की फिर उमा को कुचलते निकल भागा, उमा ने मौक़े पर ही दम तोड़ दिया जबकि राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी वारदात सीसीटीवी में क़ैद हो गई।
जवाहर सर्किल थानाधिकारी दलबीर सिंह के मुताबिक मंगलवार को जवाहर सर्किल के पास एक युवक और युवती होटल के बाहर खड़े थे। इस दौरान कहासुनी के बाद एक अन्य युवक ने दोनों पर कार चढ़ा दी। घायल अवस्था में युवक और युवती को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। वहीं युवक का गंभीर हालत में इलाज जारी है। मृतक युवती मध्य प्रदेश की रहने वाली थी।
मंगेश ने उमा पर की गंदी टिप्पणी
बताया जा रहा है क्लब में पार्टी के दौरान शराब के नशे में धुत्त मंगेश ने राजकुमार के साथ बैठी उमा पर गंदे कमेंट करने शुरू कर दिए थे। इस पर राजकुमार ने मंगेश को टोका, लेकिन मंगेश नहीं माना तो उसने समझाने का भी प्रयास किया। इसी दौरान राजकुमार की मंगेश से कहासुनी हो गई। होटल स्टॉफ की समझाइश के बाद मामला एकबारगी शांत हो गया, जिसके बाद रात को दोनों पक्ष होटल में ही रूके।
सड़क पर दोबारा हुई कहासुनी
मंगलवार सुबह करीब 5.30 बजे राजकुमार और उमा होटल के बाहर आकर कैब का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान मंगेश व उसकी प्रेमिका भी होटल के बाहर आ गए। बाहर आने के बाद मंगेश ने फिर से अभद्रता शुरू कर दी। इसी दौरान कैब आई तो उसका शीशा भी फोड़ दिया और राजकुमार व उमा को वहां से जाने नहीं दिया। बहस के दौरान ही मंगेश अपनी कार को बैक करने के बाद दौड़ाता हुआ लाया और उमा व राजकुमार पर चढ़ा दी। कार से टकराने के बाद राजकुमार दूर गिर गया, जबकि उमा कार के नीचे आ गई। भाग कर आए होटल स्टॉफ ने उमा को फोर्टिस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उमा को मृत घोषित कर दिया।