जम्मू-कश्मीर: जम्मू-कश्मीर के लोकप्रिय पर्यटन स्थल पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे भारत सहित वैश्विक समुदाय को झकझोर दिया है। इस भयावह घटना में कम से कम 28 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से अधिकतर घूमने आए पर्यटक थे। हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादी साउथ कश्मीर के जंगल क्षेत्र से आए और एक पर्यटक बस को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलीबारी की।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले को “खतरनाक आतंकवादी हमला” बताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ” पर लिखा:
“कश्मीर से बेहद परेशान करने वाली खबर है। अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ मजबूती से खड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत की अविश्वसनीय जनता को हमारा पूरा समर्थन और गहरी संवेदनाएं।”
इसके साथ ही ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर इस हमले में मारे गए निर्दोष लोगों के प्रति संवेदना जताई और भारत के साथ एकजुटता दिखाई।
Hey, @nytimes we fixed it for you. This was a TERRORIST ATTACK plain and simple.
— House Foreign Affairs Committee Majority (@HouseForeignGOP) April 23, 2025
Whether it’s India or Israel, when it comes to TERRORISM the NYT is removed from reality. pic.twitter.com/7PefEKMtdq
न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टिंग पर उठा विवाद
पहलगाम हमले को लेकर न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टिंग विवादों में आ गई है। अखबार ने अपने शीर्षक में हमलावरों को “मिलिटेंट्स” लिखा, जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आलोचना शुरू हो गई। अमेरिकी विदेश मामलों की कमेटी ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा:
“अरे न्यूयॉर्क टाइम्स, हमने आपके लिए सुधार कर दिया है। यह साफ तौर पर एक आतंकवादी हमला था।”
कमेटी ने एक तस्वीर साझा की जिसमें “मिलिटेंट्स” शब्द को काटकर लाल रंग में “TERRORISTS” शब्द जोड़ा गया।
अमेरिकी विदेश विभाग की आधिकारिक निंदा
दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो ने ट्वीट करते हुए लिखा:
“अमेरिका कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है। पर्यटकों और नागरिकों की हत्या करने वाले ऐसे जघन्य कृत्य को कोई भी उचित नहीं ठहरा सकता। हम स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और अपराधियों को जवाबदेह ठहराने का आह्वान करते हैं।”
वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने हमले को “भयानक त्रासदी” कहा और भारत के समर्थन में आवाज़ उठाई।