चिड़ावा: कृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष रेल सेवाओं का संचालन शुरू किया है। दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने बताया कि इन सेवाओं का उद्देश्य त्योहार के दौरान बढ़ने वाली भीड़ को संभालना और यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है।
दिल्ली-रींगस स्पेशल रेल सेवा के तहत गाड़ी संख्या 04415, 14, 15 और 16 अगस्त को दिल्ली से रात 20:40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 04:30 बजे रींगस पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04416, 15, 16 और 17 अगस्त को रींगस से सुबह 05:05 बजे रवाना होकर दोपहर 13:45 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन दिल्ली सराय, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, पटौदी रोड, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं, नवलगढ़ और सीकर स्टेशनों पर रुकेगी। इस सेवा में सात साधारण श्रेणी, सात द्वितीय शयनयान और दो गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 कोच होंगे।
इसके अलावा गाड़ी संख्या 04725, हिसार-हडपसर सुपरफास्ट स्पेशल, 17 अगस्त को सुबह 05:50 बजे हिसार से रवाना होकर अगले दिन 10:45 बजे हडपसर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 04726, 18 अगस्त को शाम 17:00 बजे हडपसर से रवाना होकर 19 अगस्त की रात 22:25 बजे हिसार पहुंचेगी। इस ट्रेन में तीन थर्ड एसी, तीन थर्ड एसी इकोनॉमी, सात द्वितीय शयनयान, चार साधारण श्रेणी, एक पावरकार और एक गार्ड डिब्बा सहित कुल 19 कोच होंगे। रेलवे प्रशासन ने बताया कि यह ट्रेन लाल रंग के डिब्बों के साथ चलेगी, जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सकेगा।
रेलवे ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले समय सारिणी की पुष्टि कर लें और टिकट अग्रिम में बुक कराएं, ताकि त्योहार के दौरान असुविधा से बचा जा सके।