जयपुर, 16 अगस्त 2024: चुनाव आयोग ने शुक्रवार को राजस्थान विधानसभा के लिए उपचुनाव कार्यक्रम का ऐलान नहीं किया है। चुनाव आयोग की दोपहर 3 बजे शुरू हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान की उम्मीद थी। लेकिन आयोग ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में आगामी चुनावों की तारीखों की ही घोषणा की है।
राजस्थान की इन 6 सीटों के लिए होंगे उपचुनाव
राजस्थान की झुंझुनू विधानसभा सीट के साथ खींवसर, दौसा, देवली-उनियारा, चौरासी और सलूम्बर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है।
आपको बता दें कि झुंझुनूं, खींवसर, दौसा, देवली-उनियारा और चौरासी सीटों के विधायकों के लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने और सांसद चुने जाने के बाद इन सीटों पर उपचुनाव होना है। वहीं हाल ही भाजपा विधायक अमृतलाल मीणा के निधन के बाद सलूम्बर विधानसभा सीट भी रिक्त हुई है। ऐसे में कुल 6 सीटों पर उपचुनाव होगा।