चिड़ावा: पीएम श्री राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा को एक वाटर कूलर भेंट किया गया। विद्यालय की अध्यापिका सुमित्रा सैनी की प्रेरणा से भामाशाह गुलझारी लाल ठेकेदार द्वारा विद्यालय को 70 हजार रुपए की लागत का वाटर कूलर भेंट किया गया है।
विद्यालय में आज वाटर कूलर का विधिवत उद्घाटन किया गया। संस्था प्रधान सरोज दाधीच ने इसे संस्था के विकास में अमूल्य योगदान बताते हुए भामाशाह गुलझारी लाल ठेकेदार का सम्मान किया।
इस अवसर पर भामाशाह गुलजारी लाल ठेकेदार सहित एसीबीईओ सुशील कुमार शर्मा, व्याख्याता सुनीता सैनी, अध्यापिका सुमित्रा सैनी, महेंद्र सिंह लांबा, मनीष मीणा रोहिताश्व अध्यापक, कुलदीप एवम् विद्यार्थी उपस्थित रहे।