चिड़ावा, 8 जनवरी 2025: शहर में चल रहे मेले के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पंडित गणेश नारायण बावलिया बाबा मंदिर परिसर के पास स्थित पार्क में एक व्यक्ति पर अज्ञात लोगों ने लाठियों से हमला कर दिया। इस हमले में लीलाधर (50 वर्ष, निवासी जोगियों का मोहल्ला) गंभीर रूप से घायल हो गया।
शाम 5 बजे के आसपास जब लीलाधर पार्क में बैठा था, तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठियों से लीलाधर पर ताबड़तोड़ वार किए जिससे उनका सिर फट गया। घायल को परिजनों द्वारा तुरंत उपजिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर लोकेश कुमारी द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झुंझुनू रेफर कर दिया गया।
समाचार लिखे जाने तक परिजन घायल लीलाधर को उप जिला अस्पताल में ही रखें हुए थे और पुलिस के आने का इंतजार कर रहे थे।
लीलाधर की पत्नी कमलेश ने मोहित पुत्र मुकेश और 2-3 अन्य युवकों पर हमले का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
बहुत सीधा सादा आदमी है बेचारा करता है अपना टाइम पास ।जिसने भी ये हरकत की है उसका फल पंडित जी देंगे।