चिड़ावा: पीएम श्री राजकला रा.बा. उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो दिवसीय शिक्षक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्या श्रीमती सरोज दाधीच के संयोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता में शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
निर्णायक मंडल की कमान करतार सिंह ने संभाली, जबकि हरि सिंह शेखावत, सुभिता और सरिता चौधरी ने निर्णायक मंडल में अहम भूमिका निभाई। आयोजन की व्यवस्थाओं में घीसाराम रसोड़ा और मनोज सैनी का विशेष सहयोग रहा।
रोमांचक मुकाबलों में दिखा प्रतिभा का जलवा
प्रतियोगिता में शिक्षकों ने वॉलीबॉल, शतरंज, एथलेटिक्स और फुटबॉल जैसे खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। वॉलीबॉल और फुटबॉल में राजकला टीम सामूहिक रूप से विजयी रही।
शतरंज में संजीव कुमार खुडाना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि निरंजन शर्मा (मालियों की बगीची) दूसरे स्थान पर रहे। एथलेटिक्स में घीसाराम रसोड़ा और जयप्रकाश आलडिया ने क्रमशः पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। गोला फेंक में प्रमोद लांबा (गोठड़ा) ने बाजी मारी और सुरेन्द्र भालोठिया दूसरे स्थान पर रहे।
समापन समारोह में दिखा उत्साह
शनिवार को 36वीं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का विधिवत समापन प्राचार्या सरोज दाधीच ने किया। उन्होंने विजेताओं को जिला स्तर पर सफलता की शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षक केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से भी समाज को प्रेरणा देते हैं।
समापन दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं में भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। निरंजन शर्मा (मालियों की बगीची) ने एकल गायन में प्रथम स्थान पाया। मुकेश ओजटू और रमेश नूनिया (गोठड़ा) ने 100 मीटर दौड़ में बाजी मारी। वहीं 400 मीटर दौड़ में राकेश झंझोत और अमित (क्यामसर) विजयी रहे।
लंबी कूद में कुलदीप और अनिल (गोठड़ा) ने शानदार छलांग लगाई। हाईजंप में सुंदर और सचिन ने अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया।
राजकला परिवार ने किया शिक्षकों का अभिनंदन
प्रतियोगिता में पधारे सभी शिक्षकों का राजकला विद्यालय परिवार ने गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया। निर्णायक मंडल के सदस्यों करतार सिंह, हरि सिंह शेखावत, सुभिता और सरिता को भी विशेष धन्यवाद दिया गया।