चिड़ावा, 27 अप्रैल 2025: महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष चिड़ावा के तत्वावधान में सोमवार शाम 7 बजे नगरपालिका के सामने स्थित डॉ. कुसुम लता हॉस्पिटल कैंपस में एक भव्य कवि सम्मेलन ‘सप्त ऋषि’ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. एलके शर्मा ने बताया कि यह कवि सम्मेलन पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने और विश्व की शीर्ष पांच हजार साहित्यिक हस्तियों में स्थान प्राप्त कर चुके महामहोपाध्याय डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया की स्मृति को समर्पित रहेगा।

भगवान परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर होगा आयोजन
भगवान परशुराम जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित इस साहित्यिक महोत्सव में भगवान परशुराम के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाएंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य साहित्य और देशभक्ति की भावना को एक मंच पर लाना है, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से ख्यातिप्राप्त कवि अपनी विशिष्ट रचनाओं के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
देशभर से जुटेंगे प्रसिद्ध कवि
कवि सम्मेलन में देश के प्रतिष्ठित कवि अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। प्रमुख कवियों में शामिल हैं:
- निशा पंडित (उज्जैन)
- सुभाष चंद्र ‘सुरीला’ (जोधपुर)
- वेद दाधीच (जयपुर)
- ग़ज़ल सम्राट रमेश राही
- नगेंद्र ‘निकुंज’
- कवयित्री पूजा शर्मा (राजस्थान)
कार्यक्रम का संचालन जाने-माने उद्घोषक मूल सिंह झाझडिया करेंगे, जो अपनी विशिष्ट शैली के लिए जाने जाते हैं।

गणमान्य अतिथियों की होगी गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों की कई जानी-मानी हस्तियां विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
- पूर्व सांसद संतोष अहलावत
- पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवा (रतनगढ़)
- पिलानी विधायक पितराम सिंह काला
- पूर्व विधायक सुभाष पूनिया
- भाजपा जिला अध्यक्ष बनवारी लाल सैनी
- भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया
- जीवेम विजडम सिटी झुंझुनू के अध्यक्ष दिलीप मोदी एवं मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी
- एसडीएम चिड़ावा डॉ. नरेश सोनी
- सिंघाना नपा अध्यक्ष विजय कुमार पांडे
- चिड़ावा नगर परिषद सभापति सुमित्रा सैनी
- राजस्थान शिक्षण संस्थान की चेयरपर्सन नीतिका थालोर
- बीसीएमओ डॉ. तेज पाल कटेवा
- उप जिला अस्पताल पीएमओ डॉ. सुमनलता कटेवा
- पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा
- समाजसेवी शीशराम हलवाई
- समाजसेवी हुक्मीचंद/संतोष देवी लांबीवाला
- भाजपा नगर अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर
- उपाध्यक्ष पवन शर्मा नवहाल आदि।
पुरुषोत्तम जोशी ‘परसा’ का होगा सम्मान
इस अवसर पर परासा जोशी साहित्य संस्थान झुंझुनू के अध्यक्ष पुरुषोत्तम जोशी ‘परसा’ का विशेष अभिनंदन भी किया जाएगा। साहित्य और समाजसेवा में उनके योगदान को देखते हुए आयोजकों ने यह निर्णय लिया है।