चिड़ावा, 21 जुलाई: सूचना केंद्र भवन के अधिग्रहण के प्रयासों के खिलाफ उठ रही पत्रकारों की आवाज को समर्थन देते हुए राष्ट्रीय जाट महासंघ ने सोमवार को चिड़ावा में प्रदर्शन किया। महासंघ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों की मांगों को जायज ठहराते हुए प्रशासन से अधिग्रहण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।
प्रदर्शन का नेतृत्व जिला प्रभारी कुलदीप मान, जिला संगठन महामंत्री कंवरपाल बलवदा और जिला सलाहकार महेंद्र नेहरा ने किया। उन्होंने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है और पत्रकारों की गरिमा, कार्यस्थल और सुविधाओं से छेड़छाड़ किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी।
महासंघ के समर्थक और महालक्ष्मी ज्वैलर्स के प्रबंध निदेशक महासिंह माठ ने बताया कि सूचना केंद्र भवन न सिर्फ पत्रकारों का कार्यक्षेत्र है, बल्कि यह साहित्यिक, शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों का भी केंद्र है। इसका अधिग्रहण केवल पत्रकारों ही नहीं, आम नागरिकों की जानकारी और अध्ययन से जुड़ी सुविधाओं को भी बाधित करेगा।
महेंद्र नेहरा ने कहा कि भवन में संचालित पुस्तकालय और अन्य जनसुविधाएं भी इस प्रक्रिया से बंद हो जाएंगी, जिससे व्यापक स्तर पर नुकसान होगा। वहीं, कंवरपाल बलवदा ने कहा कि पत्रकारों की ओर से उठाए जा रहे मुद्दे तार्किक और संवेदनशील हैं, जिनकी अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।
कुलदीप मान ने स्पष्ट किया कि यदि प्रशासन पत्रकारों की मांगों की अनदेखी करता है, तो राष्ट्रीय जाट महासंघ आंदोलन की राह अपनाने से पीछे नहीं हटेगा। उन्होंने कहा कि यह केवल पत्रकारों का नहीं, बल्कि स्वतंत्र अभिव्यक्ति और लोकतांत्रिक अधिकारों से जुड़ा मामला है।
प्रदर्शन के दौरान सुरेन्द्र कुमार, अजय महला, विक्रम खेदड़, सतीश कुमार, भागीरथ मल, संजय कुमार, उम्मेद सिंह, धर्मवीर, ओमप्रकाश गढ़वाल, संदीप चाहर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इस पूरे घटनाक्रम ने झुंझुनूं में पत्रकारिता जगत और सामाजिक संगठनों को एकजुट कर दिया है। सभी की निगाहें अब प्रशासन के अगले निर्णय पर टिकी हैं।