चिड़ावा, 19 अगस्त: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल प्रखंड चिड़ावा के संयुक्त तत्वावधान में विवेकानंद चौक (गांधी चौक) पर स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर ने न केवल नगरवासियों में उत्साह का संचार किया बल्कि 105 यूनिट रक्त संग्रह कर समाजसेवा की मिसाल भी कायम की।
दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ
शिविर का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जहां मुख्य अतिथि पृथ्वीराज शर्मा, जिला मंत्री विनोद जांगिड़, महंत हनुमानदास जी और जयराम स्वामी उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष रमेश स्वामी और मंत्री कुलदीप भगेरिया ने किया।
पदाधिकारियों और समाजसेवियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर, पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, पार्षद मदन डारा, जिला महामंत्री राजेश दहिया, समाजसेवी के.एम. मोदी, धर्म प्रसार मंत्री अजय चोमाल, नगर संयोजक यमन वर्मा, सहमंत्री अनिल मोदी, संदीप राव और अनेक पदाधिकारी शामिल हुए।
विशिष्ट अतिथियों में डॉ चंद्रमौली पचरंगीया, संघ जिला सह संचालक संदीप शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक शर्मा, उद्यमी सौरभ सुलतानिया, युवा नेता विकास पायल, पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा, अधिकारी सुनील शर्मा और भामाशाह हुकमीचंद लांबीवाल मौजूद रहे।
विशिष्ट अतिथियों में चंद्रमौली पत्रकार, संघ जिला सह संचालक संदीप शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अशोक शर्मा, उद्यमी सौरभ सुलतानिया, युवा नेता विकास पायल, पूर्व चेयरमैन सुभाष शर्मा, अधिकारी सुनील शर्मा और भामाशाह हुकमीचंद लांबीवाल मौजूद रहे।

युवाओं की भी रही सक्रिय भागीदारी
श्रीराम परिवार के युवाओं में पवन शर्मा, विनय सोनी, सुरजीत सैनी, नितेश जांगिड़, विक्रम सैनी और धर्मेंद चेजारा ने सक्रिय भागीदारी निभाई। रक्तवीरों में संजय दायमा, कैलाश सैनी, जतिन जांगिड़, दीपक नेहरा और सुभाष पंवार समेत कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।
वक्ताओं का संदेश
वक्ताओं ने कहा कि “रक्तदान महादान है और स्थापना दिवस पर किया गया यह सेवा कार्य समाज में मानवता की सच्ची मिसाल है।”