चिड़ावा: शहर में बिना हेलमेट वाहन चलाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर नियंत्रण और जनजागरूकता के उद्देश्य से सामाजिक संगठन श्री राम परिवार की ओर से एक अभिनव पहल की गई। इस अभियान के तहत उन वाहन चालकों को, जो बिना हेलमेट के पकड़े गए, उन्हें जुर्माने के बजाय पौधा भेंट कर उसे लगाने और उसका संरक्षण करने की शपथ दिलाई गई।
यह अनूठा कार्यक्रम विवेकानंद चौक पर आयोजित किया गया, जहां बड़ी संख्या में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को रोका गया और उन्हें नीम, पीपल, बड़, अशोक, शहतूत, रुद्राक्ष, अमरूद जैसे विभिन्न किस्मों के पौधे भेंट किए गए। साथ ही प्रत्येक को यह संकल्प भी दिलाया गया कि वे भविष्य में बिना हेलमेट के वाहन नहीं चलाएंगे और भेंट किए गए पौधों की देखभाल भी नियमित रूप से करेंगे।
इस पहल का उद्देश्य दोहरा रहा—एक ओर जहां सड़क सुरक्षा के प्रति लापरवाही बरतने वाले लोगों को सजग किया गया, वहीं दूसरी ओर उन्हें पर्यावरण के संरक्षण से भी जोड़ा गया। अभियान में भाग लेने वाले सदस्यों ने बताया कि चालान की सजा से इतर यह सजा मन और समाज दोनों को जागरूक करती है।
इस अवसर पर संगठन से जुड़े नवीन सोनी, मनीष शर्मा, रजनीकांत मिश्रा, रमेश स्वामी, अमित सैनी गोलू, देवेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र चेजारा, सत्यनारायण वर्मा, नितेश जांगिड़, पवन शर्मा नवहाल, कृष्ण स्वामी, अमित चोटिया, मनोज शर्मा, चंद्रमौलि पचरंगिया और सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।
शहरवासियों ने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयास न केवल सड़कों पर सुरक्षा बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि पर्यावरण के प्रति लोगों की जिम्मेदारी का भी बोध कराएगा। आयोजकों ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और इसमें आमजन की भागीदारी को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।