चिड़ावा, 30 नवम्बर 2024: शहर की व्यस्ततम पिलानी रोड़ पर टिम पेरिस शौ रूम के सामने आज उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब एक मारूति स्विफ्ट गाड़ी को रुकवा कर उसमें बैठे शख्स से मार-पीट की गई।
घटना सुबह करीब 11:15 की बताई जा रही है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दर्ज घटना के अनुसार मंड्रेला रोड़ तिराहे से कबूतर खाना बस स्टैंड की तरफ जाती एक मारूति स्विफ्ट कार को रुकवा कर उसमें बैठे शख्स से दो जन मार-पीट करते दिखाई दे रहे हैं।
अचानक हुए इस घटनाक्रम से रोड़ पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। मारपीट में एक शख्स के चहरे पर खून लगा हुआ भी दिखाई दे रहा है।
सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। इस मार-पीट की घटना से कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दो लोगों को पकड़ कर अपने साथ ले गई।