चिड़ावा: राष्ट्रीय जाट महासंघ ने आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ ने की। मुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के जिला महामंत्री रिटायर्ड एसआई कंवरपाल बलवदा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में जिला सलाहकार डॉ. महेंद्र नेहरा, युवा मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष अनिल श्योराण और चिड़ावा ब्लॉक प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान भी शामिल थे।
सभी अतिथियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और उनके देश के लिए किए गए योगदान को याद किया। उन्होंने नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की और युवाओं को उनके आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सुखवीर पूनिया, ओमप्रकाश गढ़वाल, भागीरथ भाम्बू, विक्रम खेदड़, रोहित गढ़वाल, सुरेन्द्र नैण, दिनेश जाट, पियूष और हेमन्त कुमार भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत हुई।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे महान स्वतंत्रता सेनानी को याद किया और युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।