चिड़ावा, 16 फरवरी 2025: शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजा मामला सुलताना का बास रोड स्थित विनायक लोक सिटी के पास एक सार्वजनिक कुएं से केबल चोरी का है। यह घटना बीती रात हुई।
![Advertisement's](https://samacharjhunjhunu24.com/wp-content/uploads/2025/02/b4a9f854-f4c4-474a-8305-8e5039b0d1dc-1024x683.jpeg)
सुबह जब स्थानीय लोग कुएं से पानी भरने पहुंचे तो उन्हें केबल कटी हुई मिली। इस घटना की सूचना एडवोकेट विजय महारानियां ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है।
यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 13 फरवरी को परमहंस पंडित गणेश नारायण (नंदी) गौशाला से भी केबल चोरी हुई थी। इसके अलावा, 14 फरवरी को चिड़ावा शहर के झुंझुनूं रोड पर स्थित चार मरूवा कुएं के पास एक दुकान से भी चोरी की घटना हुई थी। हालांकि, इस मामले में दुकानदारों की सतर्कता से चोर को पकड़ लिया गया था।
![Advertisement's](https://samacharjhunjhunu24.com/wp-content/uploads/2025/01/Picsart_25-01-18_19-34-42-569-668x1024.jpg)
लगातार हो रही चोरियों से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।
पुलिस ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है और इलाके में गश्त बढ़ा दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही इन चोरियों के आरोपियों को पकड़ेंगे।