चिड़ावा: सोमवार को जन्माष्टमी पर्व के बाद आज मंगलवार को लोगों की श्रद्धा व भक्ति का ज्वार जाहर वीर गोगाजी महाराज के प्रति उमड़ रहा था। राखियां चढ़ाने और सांपो से सुरक्षा व बच्चों के मंगल स्वास्थ्य की प्रार्थनाएं करने के लिए गोगा मेड़ी पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिन भर दिखाई दी।
गोगा नवमी पर घर-घर में खीर जलेबी का भोग लगाकर गोगा जी महाराज का पूजन किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गोगा मेड़ी पर धोक लगाई व मन्नतें मांगी।
प्रशासन के सहयोग से गोगा नवमी पर मेले का आयोजन भी किया गया था। एक दिन के लिए मेले में झूले, फूड कोर्ट और अस्थाई दुकानें भी लगाई गई थी। मेले में दिन भर लोगों का तांता लगा रहा।
उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता के मार्ग दर्शन में नगरपालिका और पुलिस विभाग ने मेले के शान्तिपूर्ण आयोजन में अभूतपूर्व योगदान दिया। थानाधिकारी विनोद सामरिया और विद्युत विभाग के एईएन कृष्ण कुमार डिग्रवाल ने भी मेले के सफल आयोजन में सराहनीय सहयोग दिया। मालियों की बगीची स्कूल प्रशासन का सहयोग भी उल्लेखनीय रहा। स्कूल के खेल मैदान में ही मेले का आयोजन किया गया था।
प्रशासन ने पूरी कार्य योजना बना कर मेले के लिए तमाम व्यवस्थाओं का इंतजाम किया था। पालिकाध्यक्ष सुमित्रा सैनी व अधिशाषी अधिकारी रोहित मील के निर्देशानुसार पालिका जेईएन आकाश जांगिड़ के नेतृत्व में नगरपालिका की संयुक्त टीम ने बहुत अच्छा काम किया। मेला स्थल पर लोगों की सुविधार्थ नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी की गई थी।
नगरपालिका के स्टोर शाखा प्रभारी दीपक जांगिड़, कैशियर संजय चौधरी, रघुवीर सैनी, राजकुमार शर्मा, आकाश चंदेलिया, सुरेन्द्र मीणा आदि कर्मचारियों सहित आकाश योगी के नेतृत्व में गौरक्षा दल की पूरी टीम, विद्युत विभाग के प्रकाश पारीक व गयारसी लाल, नगरपालिका के सभी सफाई कर्मचारीयों ने भी मेले के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। भामाशाहों द्वारा भी मेले में नि:शुल्क पानी की प्याऊ ओर मेडिकल कैम्प लगाए गए थे।