चिड़ावा, 23 सितंबर 2024: जिले में एलपीजी गैस के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई की है। एक सघन अभियान के दौरान चिड़ावा उपखंड में कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई और 24 घरेलू गैस सिलेंडर और एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।
क्या है पूरा मामला?
जिला रसद विभाग ने एलपीजी गैस के दुरुपयोग और अवैध रिफिलिंग के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत चिड़ावा उपखंड के विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। जांच में पाया गया कि कई प्रतिष्ठान घरेलू गैस सिलेंडरों का व्यावसायिक उपयोग कर रहे थे और कुछ स्थानों पर गैस सिलेंडरों से वाहनों में गैस भरी जा रही थी।
कौन-कौन से प्रतिष्ठानों पर हुई कार्रवाई?
खुशी होटल चिड़ावा
गूगल कैफे चिड़ावा
सैनी स्वीट्स चिड़ावा
विश्वकर्मा डाई कटर चिड़ावा
डी.आर. ज्वैलर्स चिड़ावा
पिज्जा टाउन ए.सी. रेस्टोरेंट चिड़ावा
यशु ऑफसेट प्रिटिंग प्रेस सुल्ताना
इन सभी प्रतिष्ठानों से कुल 24 घरेलू गैस सिलेंडर और एक रिफिलिंग मशीन जब्त की गई।
कौन थे इस कार्रवाई में शामिल?
इस कार्रवाई का नेतृत्व जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने किया। उनके साथ प्रवर्तन अधिकारी अनामिका, प्रवर्तन अधिकारी विकास महला और प्रवर्तन निरीक्षक अनुराग बेरवाल भी शामिल थे।
क्या कहा जिला रसद अधिकारी ने?
जिला रसद अधिकारी कपिल झाझड़िया ने बताया कि एलपीजी गैस के दुरुपयोग के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जो भी लोग इस तरह के अवैध कार्य में लिप्त पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।