चिड़ावा, 15 अप्रैल 2025: झांझोत में हिन्दू देवी-देवताओं के अपमान के मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर धरना देकर बैठे हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से वार्ता के लिए एडीशनल एसपी हेमन्त चिड़ावा थाने पहुंचे।

एडीशनल एसपी हेमन्त ने ग्रामीणों से वार्ता के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस 23 मार्च को हुई इस घटना के बाद से ही सक्रिय है और कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई है।
एएसपी हेमन्त ने मीडिया को बताया कि ग्रामीणों को 10 दिन में मामले के खुलासे का आश्वासन दिया गया है। अगले 10 दिन में दोषियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों को विशेष इंस्ट्रक्शन दिए गए हैं।

Advertisement’s
एएसपी से वार्ता के बाद सरपंच प्रतिनिधि जंगशेर अली ने कहा कि हमारी मांग थी कि पुलिस कार्रवाई कर गांव का माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द गिरफ्तार करे। इस सन्दर्भ में 10 दिन में कार्रवाई का आश्वासन मिला है। ग्रामीण पुलिस अधिकारियों से हुई वार्ता के बाद संतुष्ट हैं। एडीशनल एसपी हेमन्त से वार्ता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है।