चिड़ावा, 14 दिसंबर 2024: एडीजे कोर्ट के अपर लोक अभियोजक अधिवक्ता नयनकमल भारती के निधन के बाद, शुक्रवार को स्थगित हुए बार एसोसिएशन चुनाव आज संपन्न हुए। विभिन्न पदों के लिए हुए इस चुनाव में शीशराम बोला अध्यक्ष पद पर विजयी हुए।
कुल 99 मतों में से 37 मतों से जीत
बार एसोसिएशन कार्यालय में हुई मतगणना के बाद घोषित परिणाम के अनुसार, कुल 103 पंजीकृत मतदाताओं में से 99 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से शीशराम बोला को सर्वाधिक 37 मत मिले। कपिल चाहर को 29, अनिल कुमार मान को 25 और जयसिंह कुल्हार को 8 मत मिले। इस तरह शीशराम बोला अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 8 मतों से विजयी रहे।
उपाध्यक्ष और सचिव पद पर भी नए चेहरे
उपाध्यक्ष पद के लिए राजेश भाटिया और रमेश कटेवा आमने-सामने थे। इस मुकाबले में राजेश भाटिया 7 मतों से विजयी रहे। उन्होंने कुल 53 मत प्राप्त किए जबकि रमेश कटेवा को 46 मत मिले।
सचिव पद पर विकास सैनी और निहाल सिंह के बीच मुकाबला रहा। विकास सैनी ने 17 मतों से जीत हासिल की। उन्हें 58 मत मिले जबकि निहाल सिंह को 41 मत मिले।
अन्य पदों पर निर्विरोध निर्वाचित
सह सचिव पद पर दीपक स्वामी, कोषाध्यक्ष पद पर दीपक शर्मा और पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर विकाश खरड़िया को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया जा चुका था।
चुनाव समिति ने की पुष्टि
चुनाव समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र पूनियां सहित अन्य सदस्यों ने चुनाव परिणाम की पुष्टि की। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नए अध्यक्ष को बधाई
शीशराम बोला को अध्यक्ष पद पर विजयी होने पर शुभचिंतकों ने बधाई दी है। उन्हें उम्मीद है कि वह बार एसोसिएशन के हित में काम करेंगे और अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान करेंगे।