चिड़ावा: शहर में बसंत महोत्सव के तहत भक्ति और उल्लास से भरे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। श्री श्याम नवयुवक मित्र मंडल के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव के तीसरे दिन भव्य भजन संध्या और नृत्य नाटिका का आयोजन हुआ, जबकि चौथे दिन श्री श्याम महिला मित्र मंडल द्वारा भक्तिभाव से परिपूर्ण श्याम पाठ का आयोजन किया गया।
भव्य भजन संध्या में गूंजे भक्तिमय स्वर
बसंत महोत्सव के तीसरे दिन अडूकिया स्कूल के निकट महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भव्य भजन संध्या और नृत्य नाटिका का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक शिवम वर्मा (कानपुर) ने अपने सुमधुर और भावपूर्ण भजनों से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान किया। उनके भजनों की मधुर लहरियों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया और वातावरण को पूरी तरह आध्यात्मिक बना दिया।

लक्की ड्रॉ में वितरित किए गए पुरस्कार
भजन संध्या के दौरान लक्की ड्रॉ का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्याम भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए, जिससे आयोजन में और अधिक उत्साह का संचार हुआ।

श्याम पाठ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
बसंत महोत्सव के चौथे दिन शनिवार को श्री श्याम महिला मित्र मंडल द्वारा श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत श्याम पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और बाबा श्याम के चरणों में अपनी श्रद्धा व्यक्त की। पाठ के दौरान भक्तों ने भक्ति भाव से मंत्रोच्चार और स्तुति का पाठ किया, जिससे वातावरण पूरी तरह से आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

विशाल निशान शोभायात्रा की तैयारियां जारी
बसंत महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को 25वीं विशाल निशान शोभायात्रा का आयोजन भी किया जाएगा, जो भक्तिमय माहौल में निकाली जाएगी। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से इन कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का अनुरोध किया है, ताकि वे इस धार्मिक पर्व के पुण्य लाभ का हिस्सा बन सकें।
बसंत महोत्सव के यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करते हैं बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी देते हैं।