चिड़ावा: उपखंड और नगरपालिका प्रशासन की पहल पर शनिवार से चिड़ावा में क्रिकेट का रोमांच देखने को मिलेगा। शहर चलो अभियान 2025 के तहत आयोजित चिड़ावा प्रीमियर लीग 2025 सीजन-1 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का पोस्टर शुक्रवार को एसडीएम डॉ. नरेश सोनी और डीएसपी विकास धींधवाल के नेतृत्व में विमोचित हुआ।
पहले दिन होंगे चार मुकाबले
प्रतियोगिता का आगाज शनिवार सुबह 6 बजे पहले मैच से होगा, जिसमें विवेकानंद-11 और शिक्षा विभाग आमने-सामने होंगे। इसके बाद व्यापार मंडल बनाम उपखंड प्रशासन, चिकित्सा विभाग बनाम पुलिस प्रशासन और नगरपालिका बनाम अभिभाषक संघ के बीच मुकाबले खेले जाएंगे।
रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल
एसडीएम डॉ. नरेश सोनी और पालिका ईओ रोहित मील ने बताया कि रविवार को सेमीफाइनल और फाइनल मैच होंगे। विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
उत्साह का माहौल
प्रतियोगिता को लेकर शहरवासियों में खासा उत्साह है। लोगों ने उपखंड प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं लगातार आयोजित होनी चाहिए।
पोस्टर विमोचन में रहे मौजूद
शुक्रवार को डालमिया खेलकूद परिसर में हुए पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में नायब तहसीलदार बलवीर कुल्हरी, सन्नी भांबू, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाशसिंह कविया, डॉ.एलके शर्मा, डॉ.उमेश शर्मा, जेईएन आकाश जांगिड़, देवानंद चौधरी, एसीबीईओ सुरेश कुमार पायल, सुरेश पूनियां, एड.अनिल मान, नवीन झाझडिय़ा, विकास सैनी, अवधेश पचार, ड्राफ्टमैन नरेंद्र कुमार, स्टोर प्रभारी सुरेंद्र कुमार, अरविंद पायल, महीप गोयल आदि मौजूद थे।