चिड़ावा: क्षेत्र में गुरुवार शाम पोस्ट ऑफिस क्लर्क विजय कुमार पर लोहे के सरियों से जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे पोस्ट ऑफिस में पैसों के घपले का पर्दाफाश करने की रंजिश जुड़ी हो सकती है। इस वारदात ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सुलताना निवासी विजय कुमार पुत्र कैलाश चंद्र जो चिड़ावा पोस्ट ऑफिस में क्लर्क पद पर कार्यरत हैं, गुरुवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे कार्यालय से छुट्टी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। अरडा़वता से आगे मोड़ के पास एक काले रंग की कार ने उनका रास्ता रोका। कार से दो युवक उतरे और लोहे के सरियों से हमला शुरू कर दिया।
हमलावरों ने विजय कुमार के सिर पर ताबड़तोड़ वार किए, लेकिन हेलमेट पहने होने के कारण उनकी जान बच गई। हालांकि, उनके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं। हमलावरों के साथ एक बाइक पर दो और लोग थे, जिन्होंने चेहरा ढक रखा था।
जान बचाने के लिए विजय कुमार पास ही खेत की बाड़ के नीचे से निकल कर एक गड्ढे में छिप गए और परिचितों को फोन किया। शोर सुनकर ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे तो हमलावर कार और बाइक लेकर फरार हो गए। घायल क्लर्क को चिड़ावा उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉ सरोज पायल द्वारा दिए गए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झुंझुनूं रेफर कर दिया गया।
विजय कुमार का आरोप है कि चिड़ावा पोस्ट ऑफिस में लंबे समय से पैसों का घपला चल रहा है। जब उन्होंने इस गड़बड़ी को उजागर करना शुरू किया तो उन पर हमला करवाया गया।