चिड़ावा, 9 जनवरी 2025: चिड़ावा कस्बे में मशहूर पेड़ा व्यवसायी लालचंद की दुकान पर हुई फायरिंग और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है।
सूरजगढ़ (महपालवास) के अंकित हत्याकांड का आरोपी अशोक पहलवान उर्फ भिंडा को इस मामले का भी मुख्य षड्यंत्रकारी पाया गया है। चिड़ावा फायरिंग मामले में उसकी संलिप्तता की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर जेल से लाया और गिरफ्तार किया है।

16 दिसंबर 2024 को चिड़ावा में लालचंद की पेड़ा की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग की थी और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस घटना के बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई थी।
पुलिस ने इस मामले में अशोक पहलवान उर्फ भिंडा को मुख्य आरोपी के रूप में चिन्हित किया था। अशोक पहले से ही सूरजगढ़ हत्याकांड में वांछित था और उसे 30 दिसम्बर को हरियाणा से गिरफ्तार कर जिला जेल भेजा गया था।
पुलिस अब अशोक पहलवान से पूछताछ कर रही है ताकि इस मामले के सभी पहलुओं का खुलासा किया जा सके। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में भी जुटी हुई है।