चिड़ावा, 10 अप्रैल 2025: कस्बे के पुलिस थाने के सामने चौक में बुधवार रात 10 बजे से एक मृत गौवंश का शव पड़ा है। लगभग 14 घंटे से पड़े गौवंश के शव से अब बदबू आने लगी है। नगरपालिका के सफाई दस्ते को इसकी सूचना सुबह ही दे दी गई थी, लेकिन अब तक कोई भी यहां नहीं पहुंचा है।

पास ही रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि रात को 9:30 बजे तक उक्त गौवंश चौक के आसपास के क्षेत्र में घूम रहा था, उसके बाद ही किसी समय उसकी मौत हुई है। गौवंश के शव से आ रही दुर्गंध के चलते आसपास के लोगों की हालत खराब हो रही है। पता चला है कि नगरपालिका के सफाई दस्ते को सूचना देने पर जवाब मिला कि जेसीबी खराब है, ठीक होने पर ही शव को उठाया जा सकेगा।

लोगों का कहना है कि शव की दुर्गंध से आवारा श्वान वहां पहुंच रहे हैं, जिन्हें बार-बार वहां से भगाना पड़ रहा है। आपको बता दें कि पुलिस थाने सहित चौक के पास के रिहायशी इलाके में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं, और सभी जहां गौवंश की मौत से दुखी हैं वहीं नगरपालिका के सफाई दस्ते की लापरवाही से नाराज भी हैं। मोहल्ले के लोगों ने तुरन्त प्रभाव से गौवंश के शव को मौके से हटाने की मांग की है।