पिचानवा में दिनदहाड़े हुई नकबजनी का खुलासा, मुख्य सरगना समेत चार आरोपी गिरफ्तार
चिड़ावा, 1 मार्च – थाना चिड़ावा और एजीटीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने पिचानवा गांव में दिनदहाड़े हुई नकबजनी की घटना का खुलासा करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना समेत चार आरोपियों को नागौर जिले से गिरफ्तार किया है। झुंझुनू जिले के विभिन्न इलाकों और हरियाणा में हुई करीब दो दर्जन चोरियों में इस गिरोह के शामिल होने की पुष्टि हुई है।
760 किलोमीटर पीछा कर पकड़े गए आरोपी
गिरोह को पकड़ने के लिए 18 सदस्यों की चार टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने लगभग 250 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और 760 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपियों को नागौर जिले के जोरावरपुरा और टाकला गांव के बीच स्थित हरियाणा होटल के पास से गिरफ्तार किया।
पिचानवा में दिनदहाड़े हुई थी नकबजनी
25 फरवरी को नवीन कुमार, निवासी पिचानवा, चिड़ावा, ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। नवीन और उनका परिवार जब घर से बाहर था, तब चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण, 2.20 लाख रुपये नकद और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया।
तकनीकी विश्लेषण और सटीक प्लानिंग से गिरफ्तारी
पुलिस ने घटनास्थल और आस-पास के कस्बों चिड़ावा, सिंघाना, खेतड़ी, पचेरी, बुहाना, झुंझुनू, सीकर, डीडवाना और नागौर के 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। इसके बाद तकनीकी विशेषज्ञों मोहन भूरिया और सोहनदेव यादव की मदद से आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी और उनका आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों में शामिल हैं:
- रामकुमार (37), निवासी लौहारू, भिवानी, हरियाणा
- नवाब खां उर्फ गंजिया (28), निवासी लोहारू, भिवानी, हरियाणा
- सुनील उर्फ मोगली (23), निवासी लौहारू, भिवानी, हरियाणा
- रवि (28), निवासी लौहारू, भिवानी, हरियाणा
आरोपियों से पूछताछ में चिड़ावा, पिलानी, सूरजगढ़, सिंघाना, खेतड़ी और हरियाणा के सतनाली क्षेत्र में कई नकबजनी की घटनाओं में उनकी संलिप्तता उजागर हुई है।
डीआईजी ने पुलिस टीम को किया सम्मानित
इस सफल कार्रवाई के लिए उप महानिरीक्षक, झुंझुनू ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए 20,000 रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
गिरोह का तरीका-ए-वारदात
यह गिरोह दिन में घरों की रेकी करता और रात में ताले तोड़कर नकदी, जेवरात और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले जाता था। वारदात के तुरंत बाद ये अलग-अलग राज्यों में फरार हो जाते थे, जिससे पुलिस के लिए उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता था।
पुलिस की आगे की कार्रवाई
आरोपियों को 2 मार्च को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा। पुलिस अब चोरी किए गए सामान की बरामदगी और गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने के प्रयास कर रही है।
टीम में शामिल अधिकारी
चिड़ावा पुलिस टीम:
- आशाराम गुर्जर (थानाधिकारी)
- प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, अमित सिहाग, महेंद्र कुमार, वीरेंद्र, अमित डाटिका, बाबूलाल (कांस्टेबल)
एजीटीएफ जयपुर टीम:
- मोहन भूरिया, सोहनदेव यादव
एजीटीएफ चिड़ावा टीम:
- शशिकांत, संदीप कुमार, पंकज, हरीश, अमित
सिंघाना पुलिस टीम:
- सुरेंद्र नारवाल, अजय भालोठिया, चौखाराम