चिड़ावा/पिलानी, 1 अगस्त 2024: लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने पवित्र श्रावण मास में दो अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से समाज सेवा का उदाहरण पेश किया है।
चिड़ावा में बच्चों को प्रसाद: ट्रस्ट ने चिड़ावा में राणी सती मंदिर के पास स्थित राजकीय प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को खीर-जलेबी का प्रसाद वितरित किया। ट्रस्ट प्रभारी रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को संस्कार और अध्यात्म के प्रति जागरूक करना है। बच्चों को श्रावण मास की महत्ता भी समझाई गई।
चिड़ावा कार्यक्रम में उपस्थित: ट्रस्ट अध्यक्ष सुभाष, गणेश टेलर, नवीन, विद्यालय स्टाफ में जयप्रकाश, सुमित्रा सैनी, रेशमा, सुमन, संतोष देवी।
पिलानी में जरूरतमंदों को राहत: पिलानी में शमशान भूमि के पास स्थित कच्ची बस्ती के लोगों को हलवा और चने का प्रसाद वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में चेयरमैन हीरा लाल नायक, संत कुमार निर्मल, महिला विंग जिला उपाध्यक्ष उषा कौशिक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
पिलानी कार्यक्रम में उपस्थित: गिरधारी पांडे, पार्षद विशाल नायक, विकास डुमोली, बाबूलाल नायक, नरेन्द्र, बसन्त ढंड, रोहित नायक, तरुण कुमार।