चिड़ावा, 24 अप्रैल 2025: कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष सैलानियों की याद में गुरुवार शाम परशुराम भवन, चिड़ावा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस आयोजन का संचालन विप्र फाउंडेशन तहसील चिड़ावा और ब्रह्म चैतन्य संस्थान ने संयुक्त रूप से किया।
सभा में बड़ी संख्या में विप्र समुदाय के लोग उपस्थित हुए और दो मिनट का मौन रखकर हमले में मारे गए सभी नागरिकों को श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने इस जघन्य कृत्य की कठोर निंदा करते हुए भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाने की मांग की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विप्र फाउंडेशन चिड़ावा तहसील अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा, ब्रह्म चैतन्य संस्थान अध्यक्ष रामगोपाल मिश्रा, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शर्मा सहित अन्य वक्ताओं ने पहलगाम में हुए इस वीभत्स हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया। वक्ताओं ने कहा कि यह हमला मानवता के खिलाफ है और इसमें शामिल आतंकियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन कवि नगेंद्र शर्मा निकुंज ने किया।सभा में उपस्थित लोगों ने एकमत होकर भारत सरकार से मांग की कि वह आतंकवाद के इस कृत्य के दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कठोरतम दंड सुनिश्चित करे। साथ ही कश्मीर में आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त कदम उठाने की भी मांग की गई।
इस श्रद्धांजलि सभा के माध्यम से चिड़ावा के नागरिकों ने आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का परिचय दिया और यह संदेश दिया कि देश के किसी भी कोने में हुई इस प्रकार की अमानवीय घटना को समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा।