चिड़ावा: चिड़ावा पंचायत समिति में गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई एसडीएम बृजेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आवाज उठाई।
सबसे अधिक 11 मामले जलदाय विभाग से जुड़े सामने आए। ग्रामीणों ने पेयजल की किल्लत, टूटे पाइपलाइन, कमजोर पानी के दबाव और दूषित पानी जैसी समस्याओं से अवगत कराया। एसडीएम गुप्ता ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में राजस्व से जुड़े 6, नगरपालिका से जुड़े 6, बिजली विभाग से जुड़े 3 और पंचायती राज से जुड़ा एक मामला भी सामने आया। एसडीएम गुप्ता ने इन सभी मामलों का निस्तारण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान पूर्व पार्षद रविकांत शर्मा ने पट्टों से जुड़ा मामला उठाया। एसडीएम गुप्ता ने इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान पार्षद शर्मा व नगर पालिका ईओ रोहित मील के बीच बहस भी हो गई।
जनसुनवाई में तहसीलदार कमलदीप पूनिया, बीडीओ सलीम, नगरपालिका ईओ रोहित मील, सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।