चिड़ावा: पंचायत समिति की प्रधान इन्द्रा डूडी ने स्वास्थ्य कारणों के चलते अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने 6 अक्टूबर 2025 को जिला प्रमुख को त्यागपत्र सौंपा था, जिसे आज 21 नवंबर 2025 को जिला परिषद झुंझुनूं की जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी द्वारा औपचारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया।
इन्द्रा डूडी ने पत्र में लिखा कि स्वास्थ्य समस्याओं के चलते वह अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से नहीं कर पा रही हैं, इसलिए पद छोड़ना चाहती हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सहयोग देने वाले सभी पंचायत सदस्यों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
जिला परिषद द्वारा जारी आदेश में राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 36 के तहत त्यागपत्र स्वीकृत किए जाने की पुष्टि की गई है।





