Tuesday, July 1, 2025
Homeचिड़ावाचिड़ावा पंचायत समिति की साधारण सभा में उठे जनसुविधाओं के मुद्दे, विभागीय...

चिड़ावा पंचायत समिति की साधारण सभा में उठे जनसुविधाओं के मुद्दे, विभागीय अधिकारियों की गैरमौजूदगी पर जताया रोष

चिड़ावा, 16 मई 2025: पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को आयोजित साधारण सभा की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने चिड़ावा क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। बैठक की अध्यक्षता प्रधान रोहिताश धांगड़ ने की, जिसमें बिजली, पेयजल और सड़क निर्माण से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। जनप्रतिनिधियों ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जाहिर की और इसे जनता के प्रति लापरवाह रवैया बताया।

बैठक की शुरुआत विकास अधिकारी अनिषा बिजारणियां द्वारा पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों और उन पर हुई कार्यवाही की जानकारी देने के साथ हुई। इसके बाद सदस्यों ने अपने क्षेत्रों की जमीनी समस्याओं को सभा में प्रस्तुत किया।

Advertisement's
Advertisement’s

इस दौरान एसडीएम नरेश सोनी ने नूनियां गोठड़ा टोल प्लाजा से कंवरपुरा तक सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को 15 दिन के भीतर हटवाने का भरोसा दिलाया।

प्रधान रोहिताश धांगड़ ने कहा कि विभागीय अधिकारी जनप्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से लें और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो कार्य समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं, उनकी निगरानी बढ़ाई जाए।

बैठक में पंचायत समिति सदस्य विजय कुमार, रामवतार गुरावा, अनिता, अंजू देवी, सुमन, बसेसरी देवी, उम्मेद सिंह, अनिल रणवां, सरपंच महावीर सिंह, गीता देवी, कृष्णा कंवर सहित अनेक प्रतिनिधियों ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं।

Advertisement's
Advertisement’s

वहीं प्रशासन की ओर से तहसीलदार कमलदीप पूनियां, बीसीएमओ तेजपाल कटेवा, डॉक्टर अशोक कुमार शर्मा, ममता पूनियां, दिनेश कुमार, प्रमोद कुमार, अनिता राव, संदीप चावला, संदीप ओला, विजेंद्र सिंह, अनिल फोगाट और सांवरमल मीणा मौजूद रहे।

बैठक के अंत में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि यदि विभागीय अधिकारी इसी प्रकार गैरहाजिर रहते हैं और समस्याओं का समाधान नहीं करते हैं, तो आगे आंदोलनात्मक कदम उठाए जा सकते हैं।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!