चिड़ावा: 1नगरपालिका चिड़ावा ने कचरा संग्रहण व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए एक नया कदम उठाया है। नगरपालिका ने वीवॉयस लैब्स प्रा.लि. जयपुर के साथ करार किया है।
इस करार के तहत सभी सफाई वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। इसके साथ ही, हर घर में रेडियो ट्रैकिंग डिवाइस लगाए जाएंगे।
यह डिवाइस पूरी तरह निःशुल्क होगा और इसे नगरपालिका स्टोर प्रभारी दीपक कुमार (मो.नं. 9783918913) व राजकुमार शर्मा (मो.नं. 7891841002) से संपर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
जीपीएस सिस्टम के माध्यम से नगरपालिका अधिकारी यह सुनिश्चित कर सकेंगे कि सफाई वाहन निर्धारित समय पर निर्धारित मार्ग पर चल रहे हैं या नहीं। वहीं, रेडियो ट्रैकिंग डिवाइस से यह पता चल सकेगा कि कचरा संग्रहण का कार्य नियमित रूप से हो रहा है या नहीं।
नगरपालिका अधिशासी अधिकारी रोहित कुमार मील ने बताया कि इस नई व्यवस्था से नगरपालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था में काफी सुधार होगा और नागरिकों को बेहतर सफाई सेवाएं मिलेंगी।