चिड़ावा, 20 जनवरी 2025: नगरपालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी की अध्यक्षता में आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में डिवाइडर निर्माण, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, स्वच्छता प्रबंधन और अन्य योजनाओं पर चर्चा की गई।
डिवाइडर और सर्किल निर्माण पर जोर
चुंगी नंबर 3 से नया बस स्टैंड, कबूतरखाना बस स्टैंड से मंड्रेला मोड़, और ओजटू तिराहे से मंड्रेला चौराहा तक डिवाइडर निर्माण का प्रस्ताव प्राथमिक एजेंडे में रहा। इसके साथ ही, मंड्रेला चौराहे पर महाराणा प्रताप सर्किल के निर्माण के प्रस्ताव पर बहस हुई। वरिष्ठ पार्षद योगेन्द्र कटेवा ने सुझाव दिया कि सर्किल का नामकरण भीमराव अंबेडकर के नाम पर पहले ही हो चुका है, इसलिए किसी अन्य अनामित सर्किल का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर रखा जाए।

शताब्दी समारोह और स्वच्छता पर विशेष ध्यान
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी रोहित मील ने बताया कि नगरपालिका के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह के भव्य आयोजन का प्रस्ताव रखा गया। स्वच्छता व्यवस्था में सुधार हेतु सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण पर विशेष जोर दिया गया। पार्षदों ने नियमित कचरा संग्रहण न होने और ऑटो टीपर की अनुपलब्धता पर नाराजगी जताई।
ड्रेनेज और सीवरेज व्यवस्था में सुधार
शहर की ड्रेनेज और सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करने और इसके विस्तार पर भी गहन चर्चा हुई। पार्षदों ने इस दिशा में जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की।

कृषि भूमि नियमन और आवासीय योजनाओं पर चर्चा
बैठक में कृषि भूमि नियमन और महात्मा ज्योतिबा फुले आवासीय योजना से जुड़ी समस्याओं पर भी चर्चा की गई। पार्षदों ने सभी कानूनी प्रावधानों का पालन करते हुए उचित निर्णय लेने पर जोर दिया।
स्टाफिंग और स्थायीकरण का निर्णय
नगरपालिका के द्वितीय श्रेणी में क्रमोन्नत होने के बाद स्टाफिंग पैटर्न पर विचार किया गया। साथ ही, कुछ कर्मचारियों को स्थायीकरण का निर्णय लिया गया।




