चिड़ावा: कस्बे में सैनिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल कमल सिंह रैप्सवाल और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल सतपाल सिंह कटेवा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। पूर्व सैनिक संगठन की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम में सैनिक भवन के लिए जमीन आवंटन और इंदिरा गांधी कैनाल क्षेत्र में मुरब्बा आवंटन जैसे अहम मुद्दे जोरदार ढंग से उठाए गए। प्रदेश नेतृत्व ने इन मांगों के जल्द समाधान का भरोसा दिलाया।
सैनिक भवन जमीन आवंटन का मुद्दा उठा
चिड़ावा पहुंचने पर सूबेदार रामनिवास थाकन की अगुवाई में पूर्व सैनिकों ने वर्तमान व पूर्व अध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान चिड़ावा के सैनिक भवन के लिए जमीन आवंटन का मुद्दा जोरदार तरीके से उठाया गया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस पर जल्द सकारात्मक कार्रवाई होगी।
इंदिरा गांधी कैनाल पर मुरब्बा आवंटन की मांग
महासचिव कैप्टन अमरचंद खेदड़ ने पूर्व सैनिकों के लिए इंदिरा गांधी कैनाल क्षेत्र में 3 लाख बीघा जमीन आवंटन का प्रस्ताव रखा। इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि गवर्नर से जल्द मुलाकात कर समाधान कराया जाएगा।

भारी संख्या में जुटे पूर्व सैनिक जुटे
इस मौके पर कैप्टन ताराचंद नूनिया, कर्नल शौकत अली, कैलाश सुरा, कैप्टन विजयपाल सिंह राठौड़, सूबेदार महावीर सिंह, सूबेदार ओमप्रकाश, रिसलदार मेजर रामकुमार सिंह, जयसिंह बराला, ब्रह्मानंद रोहिल्ला, कैप्टन प्यारेलाल मीणा, नरेंद्र जांगिड़, हवलदार धर्मवीर जाखड़, जितेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, सूबेदार जयकरण सिंह, हवलदार अरविंद डांगी, रोहतास थकान, जयलाल बांगड़वा, मनोज कुमार मूंड, सुरेंद्र नैन और शिवकुमार सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद रहे।