चिड़ावा, 3 मई 2025: चिड़ावा के गौशाला रोड पर आज एक बार फिर गौशाला की गायों के लिए चारा लेकर जा रहा ट्रैक्टर फंस गया। ट्रैक्टर की टक्कर से एक मकान की छत की पट्टी हिल गई और खंभे पर लगी बिजली की लाइन भी टूट गई। इस सड़क पर ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।
स्थानीय लोगों का ओवरलोडिंग का आरोप
मोहल्ले के निवासियों का आरोप है कि गौशाला में चारा पहुंचाने वाले ट्रैक्टर निर्धारित सीमा से अधिक भार लेकर इस रास्ते से गुजरते हैं, जिससे आए दिन नुकसान होता है और सड़क भी जाम हो जाती है।

गौशाला कमेटी ने अतिक्रमण को बताया कारण
वहीं, गौशाला कमेटी के सदस्यों का कहना है कि नगरपालिका के रिकॉर्ड में यह गौशाला रोड 60 फीट चौड़ा है, लेकिन अतिक्रमण के कारण इसे लगभग 20 से 22 फीट का ही छोड़ा गया है, जिस वजह से ट्रैक्टर यहां फंसते हैं।
यातायात बाधित, पुलिस ने खुलवाया रास्ता
ट्रैक्टर के फंस जाने से आम रास्ते का यातायात भी बाधित हो गया, जिसकी सूचना चिड़ावा पुलिस थाने में दी गई। सूचना पर बस स्टैंड चौकी प्रभारी बलबीर चावला मौके पर पहुंचे और उन्होंने ड्राइवर को बुलाकर ट्रैक्टर को बाहर निकलवाया, जिसके बाद यातायात फिर से शुरू हो सका।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
गौरतलब है कि तीन-चार दिन पहले भी इसी तरह चारे का ट्रैक्टर एक दुकान के बाहर लगे टीन शेड में फंस गया था, जिसको लेकर काफी विवाद हुआ था। गौशाला कमेटी ने इसकी शिकायत नगर पालिका, डीएसपी विकास धींधवाल और पुलिस थाने में भी दर्ज कराई थी।

आज फिर थाने में शिकायत
आज भी गौशाला कमेटी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है, जिसमें कहा गया है कि मोहल्ले के लोगों ने ट्रैक्टर ड्राइवर से गाली-गलौज की और वाहन की चाबी छीन ली। वहीं, वार्ड के लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर की टक्कर से एक घर के छज्जे की पट्टी हिल गई है, जिसका हर्जाना गौशाला कमेटी को देना चाहिए। तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को निकाला जा सका।