चिड़ावा, 30 मई 2025: चिड़ावा शहर के वार्ड 18 स्थित कॉलेज मोड़ पर बना गहरा गड्ढा और खुला चैंबर अब जानलेवा साबित हो रहा है। यहां आए दिन हो रहे हादसों से लोगों का सब्र टूटने लगा है। खास बात यह है कि यह वार्ड नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी का क्षेत्र है, इसके बावजूद समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है।
शुक्रवार सुबह सरियों से भरी एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गई। चालक जैसे ही मोड़ से वाहन लेकर निकला, जलभराव के कारण उसे खुला चैंबर नजर नहीं आया और पिकअप का अगला हिस्सा सीधे नाले में धंस गया। गाड़ी का पिछला हिस्सा ऊपर उठ गया जिससे सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई और राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पिकअप को बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन गाड़ी बुरी तरह फंसी होने के कारण काफी मशक्कत के बाद भी उसे बाहर नहीं निकाला जा सका।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस स्थान पर लंबे समय से नाले का ढक्कन नहीं है और जलभराव की वजह से यह नजर नहीं आता, जिससे लगातार वाहन इसमें फंसते रहे हैं। लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन को बार-बार इस समस्या की जानकारी दी गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस मोड़ की स्थिति पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए देव योगी (गौ रक्षा दल तहसील उपाध्यक्ष), रमाकांत योगी, सौरभ योगी, ताराचंद योगी, आकाश योगी, शिवकुमार योगी, अजय शर्मा, अंकित योगी, महेश योगी, अशोक योगी, प्रवीण योगी और मुकेश योगी सहित अन्य स्थानीयों ने प्रशासन से तत्काल चैंबर को ढकवाने और रास्ते की मरम्मत करवाने की मांग की है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते इस खतरनाक स्थान की मरम्मत नहीं हुई, तो भविष्य में कोई बड़ा हादसा हो सकता है। पालिका अध्यक्ष का वार्ड होने के बावजूद इस प्रकार की लापरवाही नगर प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाती है।
लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगे।