चिड़ावा: सोमानी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित चिड़ावा पीजी महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि वक्ता के रूप में राजकीय महाविद्यालय के वरिष्ठ इतिहासकार मास्टर हजारीलाल शर्मा उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. ऋचा कुलश्रेष्ठ ने की।
कार्यक्रम में प्रो. शर्मा ने छात्रों को नई शिक्षा नीति के मूल सिद्धांतों — ज्ञान, कौशल और गुणवत्ता युक्त शिक्षा — पर विस्तार से जानकारी दी। महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर नवीन शर्मा ने भी विषय पर विचार साझा किए। इस अवसर पर कॉलेज का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए।
छात्रों द्वारा उठाए गए प्रश्नों और शंकाओं का समाधान भी वक्ताओं ने विस्तार से किया। अंत में प्राचार्या डॉ. ऋचा कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन निधि शर्मा ने किया।