चिड़ावा, 30 अगस्त – चिड़ावा कॉलेज में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के उपलक्ष्य में खेल सप्ताह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 29 अगस्त से शुरू होकर आज 30 अगस्त को विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ संपन्न हुआ।
खेल सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मृदा कुम्भकैट ने कहा कि “खेल गतिविधियां मानव व्यक्तित्व को पूर्णता प्रदान करती हैं और विद्यार्थियों को नियमित रूप से खेलों से जुड़ा रहना चाहिए।”
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न खेलों की प्रतिस्पर्धाएं हुईं। विजेताओं में अर्चना रेसलिंग में प्रथम, अनु और अजय सिंह द्वितीय स्थान पर, जबकि प्रेमलता और साक्षरता तीसरे स्थान पर रही। इसके अलावा नूपुर सारस्वत ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पहला स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर एनएसएस प्रभारी अनुष्का सेठी, इंद्रिका जांगिड़, स्काउट गाइड प्रभारी नवनीत अग्रवाल, कुलदीप भगत, दिनेश चौधरी, अनुज कुमार सैनी, निधि एवं अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।