चिड़ावा: चिड़ावा के गौशाला रोड़ स्थित शहर के प्राचीन व एकमात्र जैन मंदिर से एक महिला मंदिर संचालक को बातों में उलझाकर मंदिर में लगे छत्र चुरा लिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे एक लगभग 40 वर्षीय महिला मंदिर संचालक नितिन जैन के घर पर आई। महिला ने संचालक नितिन जैन को रिश्तेदारों व अन्य लोगों का परिचय देकर घर के पीछे गोशाला रोड़ स्थित जैन मंदिर में दर्शन करने की इच्छा व्यक्त की।
संचालक नितिन उसे मंदिर लेकर पहुंचे। मंदिर में महिला ने कहा कि उसने व्रत कर रखा है और वो थोड़ी देर मंदिर में बैठकर ध्यान लगाना चाहती है। इसपर मंदिर संचालक नितिन जैन उस महिला के लिए घर से चाय बनवाकर लाने चले गए।
चाय लेकर वापस मंदिर पहुंचे नितिन को महिला मंदिर में नहीं मिली। शक होने पर नितिन ने मंदिर में लगे सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी में महिला मंदिर में लगी पद्मावती देवी, गौतम स्वामी, चक्रेश्वरी देवी, यक्ष देव व भैरु जी कि मूर्तियों के उपर लगे चांदी के छत्र तोड़ती नजर आई।
संचालक नितिन ने बताया कि महिला ने 6 चांदी के छत्र चुराए हैं जो लगभग 400 ग्राम चांदी से बने हुए हैं। चोरी करने वाली महिला ने लाल रंग की सलवार कुर्ता पहन रखा था और हिंदी भाषा में बात कर रही थी।
मंदिर संचालक द्वारा चिड़ावा थाने में अज्ञात महिला के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया जा रहा है




