चिड़ावा, 27 अगस्त: शहर के पिलानी रोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में बुधवार दोपहर प्रेगनेंट महिला के परिजनों ने डिलीवरी करवाने को लेकर हंगामा कर दिया। मामला इतना बढ़ा कि अस्पताल संचालक को पुलिस को बुलाना पड़ा।
घटनाक्रम के अनुसार पेशेंट रानी पत्नी विश्वजीत निवासी वार्ड नं 24, चिड़ावा के परिजन उसे लेबर पैन होने पर पिलानी रोड़ स्थित सिद्धि विनायक हॉस्पिटल एंड ट्रोमा सेंटर में लेकर पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल में मौजूद चिकित्सा स्टाफ ने पेशेंट को देखने से मना कर दिया और उसे कहीं अन्यत्र ले जाने के लिए कह दिया। दर्द से तड़प रही गर्भवती महिला के परिजन इस बात पर भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया।
बात बढ़ती देख अस्पताल के डायरेक्टर अनिल कुमार ने पुलिस को सूचना कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया और गर्भवती महिला को उप जिला अस्पताल पहुंचाया। बाद में उसे उप जिला अस्पताल से झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया गया।
अस्पताल डायरेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि जिस प्रेग्नेंट महिला को उसके परिजनों द्वारा उनके यहां लाया गया था, वह उनकी पेशेंट नहीं थी और ना ही उसने यहां गर्भावस्था में डॉक्टर से ट्रीटमेंट लिया था। मंगलवार रात शहर के उप जिला अस्पताल द्वारा गर्भवती महिला को रैफर किया गया था जिस पर उसके परिजन उसे हमारे पास लेकर आए थे। प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें वापस भेज दिया गया था। सुबह जब वे उसे लेकर आए तब उन्हें बता दिया गया था कि आज डॉक्टर के पिता की पुण्यतिथि पर उनके गांव में निजी कार्यक्रम रहेगा, इस वजह से अस्पताल में किसी भी मरीज को नहीं देखा जाएगा।
हॉस्पिटल डायरेक्टर की इसी बात पर पेशेंट के साथ आए परिजन व अन्य लोग भड़क गए और हंगामा शुरू कर दिया। गर्भवती महिला के परिजनों का कहना था कि वे यहीं पर डिलीवरी करवाएंगे और वहां मौजूद डॉक्टर को मरीज को देखना ही पड़ेगा। बाद में पुलिस की मध्यस्थता से मामला शांत हुआ और प्रेग्नेंट महिला को उप जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे झुंझुनू के लिए रैफर कर दिया गया।