चिड़ावा: कस्बे के अम्बे टावर स्थित एक बंद फ्लैट में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुए सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं। इस पूरे मामले का खुलासा झुंझुनू पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत, वृताधिकारी विकास धींधवाल और थानाधिकारी आशाराम गुर्जर की निगरानी में किया गया।
घटना 31 जुलाई 2025 को सामने आई, जब अम्बे टावर निवासी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजकुमार राव उदयपुर से लौटे और अपने फ्लैट में चोरी की वारदात का पता चलने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पीड़ित के अनुसार, चोर फ्लैट की रसोई की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और करीब एक किलो चांदी, सोने के कड़े, हार, अंगूठियां, मंगलसूत्र और लगभग तीन से चार लाख रुपए नकद चुरा ले गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की। टीम ने करीब 180 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और साइबर टीम की मदद ली। जांच में सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाला युवक चिड़ावा के वार्ड नंबर 35, गौशाला के पास रहने वाला गौतम पलडिया है। पुलिस ने 7 अगस्त को आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। बाद में उसकी निशानदेही पर चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए गए।
इस कार्रवाई में चिड़ावा थाने के पुलिसकर्मियों क्रमशः अमित सिहाग, जितेंद्र थाकन, ताराचंद, महेंद्र कुमार, संदीप कुमार, दिनेश, मुकेश शर्मा, श्रवण कुमार और प्रमेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। खासतौर पर साइबर सेल के जितेंद्र थाकन और अमित सिहाग का विशेष योगदान रहा।