चिड़ावा: एपीएस स्कूल चिड़ावा में आज एक भव्य समारोह में स्पोर्ट्स एकेडमी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तम सैनी, अध्यक्ष, राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन ने फीता काट कर एकेडमी का उद्घाटन किया।
अतिथियों ने किया एकेडमी का निरीक्षण:
मुख्य अतिथि उत्तम सैनी के साथ ही आरिफ मोहम्मद (कोच, टेनिस बॉल एसोसिएशन राजस्थान), महेश सिंह (बीसीसीआई कोच) और कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला जन संपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने एकेडमी का निरीक्षण किया। उन्होंने अनुभवी कोच राकेश सैनी, नितिन सिंह राठौड़, अरविन्द रोहिला, आशीष और राजकुमार से जानकारी प्राप्त की और उपलब्ध सुविधाओं की सराहना की।
क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण पहल:
अतिथियों ने कहा कि इस क्षेत्र में इस तरह की एकेडमी की बहुत आवश्यकता थी और एपीएस ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने इस कमी को पूरा किया है। अब इस एकेडमी में खिलाड़ियों को अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सकेंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन:
एपीएस स्कूल के छात्रों ने इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया।
शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी:
संस्था चेयरमैन डॉ. पायल और डॉ. करणसिंह ओला ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलों का होना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे:
कार्यक्रम में सरस्वती स्कूल के प्रधानाचार्य सत्यवीर सिंह भास्कर, कॉर्डिनेटर आर.एस. जांगीड़, एकेडमिक हैड मनमोहन शर्मा, पी.आर.ओ डॉ. जी.सी. शर्मा, एच.ओ.डी. सैनिक मिलिट्री विरेन्द्र पायल, एच.ओ.डी एपीएस फाउंडेशन धीरज कुमार, अनिल बराला, सिक्योरिटी अफसर शमशाद खान, विकेश, विष्णु सैनी, सूर्यकान्त, राजेश शर्मा, सूरज, मुरिलिम खॉं, पूनम सोमरा, अरविन्द बलवदा, आरोहि, सिम्पल, हेमलता, सोनिया, प्रियंका शर्मा, अंजना, संगीता, उम्मेद पूनिया, विकास सैन, सुनिल, धर्मेन्द्र कुमार, जगदीश, शेर सिंह, भरत सिंह आदि उपस्थित रहे।
स्पोर्ट्स एकेडमी निश्चित रूप से चिड़ावा और आसपास के क्षेत्रों के युवा प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा।