चिड़ावा: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निशा मीणा द्वारा राजकीय उप जिला अस्पताल में जनरल फिजिशियन के पद पर डॉ. भानु प्रसाद की नियुक्ति की गई है। इस तैनाती से चिड़ावा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों के लोगों को अब सामान्य बीमारियों के इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सकेगी।
इस नियुक्ति पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि लंबे समय से अस्पताल में चिकित्सकों की कमी महसूस की जा रही थी, ऐसे में डॉ. भानु प्रसाद की नियुक्ति से यह कमी काफी हद तक दूर होगी। अब मरीजों को उचित परामर्श और समय पर इलाज मिलने से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा।
राजकीय उप जिला अस्पताल में सामान्य चिकित्सक की मौजूदगी से रोजमर्रा की बीमारियों जैसे बुखार, सर्दी, जुकाम, ब्लड प्रेशर, मधुमेह जैसी समस्याओं का इलाज समय पर और सुलभ हो सकेगा। इससे जहां जनसामान्य को राहत मिलेगी, वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे योजनागत प्रयासों को भी गति मिलेगी।
इस नियुक्ति को लेकर स्थानीय लोगों में भी संतोष का माहौल है और उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या और संसाधन भी बढ़ेंगे।