चिड़ावा, 10 जनवरी 2025: आज दिनांक 10 जनवरी 2025 को तहसीलदार चिड़ावा ने राजस्व कर्मचारियों की टीम के साथ मिलकर अरड़ावता से ओजटू जाने वाले कच्चे रास्ते पर हुए अतिक्रमण को हटाया है। इस कार्रवाई में चार जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया।
जानकारी के अनुसार, कुछ लोगों ने इस रास्ते पर अवैध रूप से निर्माण कर दिया था, जिससे आम जनता को आवागमन में परेशानी हो रही थी। तहसीलदार ने पुलिस की मदद से इस अवैध निर्माण को हटाकर रास्ता खुलवा दिया है।

इस कार्रवाई में तहसीलदार चिड़ावा कमलदीप पूनिया के अलावा, नायब तहसीलदार चिड़ावा बलबीर सिंह, भू-अभिलेख निरीक्षक नरहड़ योगेंद्र पूनिया, पटवारी सुलताना अनिल बड़सरा, पटवारी अरड़ावता अमरदीप, पटवारी नूनिया गोठड़ा अजय किराड़ और पटवारी किठाना प्रदीप झाझड़िया शामिल थे।
यह कार्रवाई आम जनता की सुविधा के लिए की गई है। इस रास्ते के बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। अब इस रास्ते को खुलवा दिए जाने से लोगों को आवागमन में आसानी होगी।