चिड़ावा – चिड़ावा नगरपालिका के वार्ड नं 22 के उप चुनाव में अंकित भगेरिया निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं। शुक्रवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन था, और दोपहर तीन बजे के बाद नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया कि अंकित भगेरिया भाजपा से निर्विरोध पार्षद चुने गए हैं।
आज शाम पांच बजे के बाद अंकित भगेरिया एसडीएम कोर्ट पहुंचे, जहां चिड़ावा एसडीएम बृजेश गुप्ता ने उन्हें शपथ दिलाई और निर्विरोध निर्वाचित होने का पत्र सौंपा। इस मौके पर अंकित का माला पहनाकर स्वागत किया गया और कोर्ट परिसर के बाहर उनका मुंह मीठा करवाया गया।
इस अवसर पर ललित भगेरिया, महेंद्र कुमावत, बाबूलाल जांगिड, प्रदीप रावणा, अनूप नेहरा, एडवोकेट मनोज बजाज, सत्येंद्र कोशिक सहित अंकित के छोटे भाई भी मौजूद रहे।
मुख्य बाजार स्थित कल्याण प्रभू मंदिर के आगे भी अंकित के निर्विरोध निर्वाचित होने पर मिठाई बांटकर जीत की खुशी मनाई गई। वहां भी अंकित का माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल कुमावत, अनुज भगेरिया, अशोक पुजारी समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई।
अंकित भगेरिया के निर्विरोध चुनाव से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है और उन्होंने इस जीत को धूमधाम से मनाया। उनकी नियुक्ति से वार्ड नं 22 में विकास कार्यों को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।