नई दिल्ली: घने कोहरे और खराब मौसम की स्थिति के कारण लगातार दूसरे दिन राजधानी दिल्ली का परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुआ। दृश्यता कम होने के कारण शनिवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर 15 उड़ानों को अन्य हवाईअड्डों पर डायवर्ट करना पड़ा। साथ ही, उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेनें भी निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं।
15 उड़ानों का डायवर्जन, परिचालन पर पड़ा असर
दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने जानकारी दी कि खराब दृश्यता के बावजूद लैंडिंग और टेकऑफ जारी है, लेकिन शुक्रवार की रात 12:15 बजे से 1:30 बजे के बीच दृश्यता बेहद कम हो जाने के कारण 15 उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। खराब मौसम के चलते उड़ानों में देरी और रद्द होने की घटनाओं से यात्री परेशान हुए।

इंडिगो ने रोका प्रस्थान और आगमन
देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने शनिवार तड़के 1:05 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि दिल्ली हवाईअड्डे पर दृश्यता कम होने के कारण सभी प्रस्थान और आगमन फिलहाल रोक दिए गए हैं। इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी कि वे अपनी उड़ानों की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।
इंडिगो के अनुसार, सीएटी-III तकनीक का अनुपालन नहीं करने वाली उड़ानें कम दृश्यता में संचालित नहीं हो सकतीं। यह तकनीक विमान को खराब दृश्यता की स्थिति में सुरक्षित उड़ान भरने और उतरने की अनुमति देती है।
400 से अधिक उड़ानों में देरी
शुक्रवार को भी दिल्ली में घने कोहरे की स्थिति बनी रही, जिसके चलते 400 से अधिक उड़ानें देरी से संचालित हुईं। एयर इंडिया ने रात 1:16 बजे सोशल मीडिया पर पोस्ट के माध्यम से कहा कि उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण उड़ान परिचालन पर असर पड़ा है।
ट्रेन परिचालन भी प्रभावित
घने कोहरे का असर सिर्फ हवाई सेवाओं तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि रेल सेवाएं भी इससे प्रभावित हुईं। उत्तर भारत में दृश्यता कम होने के कारण दिल्ली की ओर जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें देरी से चलीं। इनमें वंदे भारत एक्सप्रेस, जम्मू राजधानी, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस और ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस शामिल हैं। यात्रियों को अपने गंतव्य पर पहुंचने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।