ग्वालियर: अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केंद्र, ग्वालियर में 28 सितंबर से 30 सितंबर तक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का व्हीलचेयर रग्बी प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में जापान के विशेषज्ञ कोच और रेफरी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।
राजस्थान टीम के कोच होशियार सिंह भोमपुरा के नेतृत्व में अनिल कुमार राव (झुंझुनू) और हरिश कुमार डोसोदिया (रोडवाल कोटपूतली) इस शिविर में भाग ले रहे हैं। दोनों खिलाड़ी आगामी अंतर्राष्ट्रीय खेलों के लिए तैयारी कर रहे हैं।
नेशनल व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप:
1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक ग्वालियर में ही नेशनल व्हीलचेयर रग्बी चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। इस चैंपियनशिप में राजस्थान टीम के कप्तान देवेन्द्र सिंह, विकास कुमार कड़वासरा, रतन कुमार जयपुर, विमल योगी (झुंझुनू) और अंकित कुमार (झुंझुनू एस्कोर्ट) भी भाग लेंगे।
यह प्रशिक्षण शिविर राजस्थान के दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा अवसर है:
यह शिविर राजस्थान के दिव्यांग खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार करने में मदद करेगा। जापानी कोचों से मिलने वाला प्रशिक्षण इन खिलाड़ियों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।