ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो खनन माफिया के लिए ‘आंख’ बनकर काम कर रहा था। यह युवक पिछले 25 दिनों से एक महिला IPS अधिकारी का पीछा कर रहा था और उनकी लोकेशन खनन माफिया तक पहुंचा रहा था।
महिला IPS ने पकड़ा
यह घटना ग्वालियर के बिजौली थाना क्षेत्र की है, जहां भारतीय पुलिस सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी अनु बेनीवाल थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ हैं। रूटीन चेकिंग पर निकली बेनीवाल को लगातार एक सफेद रंग की कार दिखाई दी। जब उन्होंने अपने आरक्षक को कार चालक को बुलाने के लिए भेजा तो वह उलझ गया और भागने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
पकड़े गए युवक ने पूछताछ में बताया कि उसका नाम आमिर खान है और वह खनन माफिया के लिए काम करता है। खनन माफिया ने उसे प्रशिक्षु IPS अधिकारी अनु बेनीवाल की लोकेशन ट्रेस करने का काम सौंपा था। हर लोकेशन शेयर करने के बदले उसे पैसे दिए जाते थे।
कार जब्त, पूछताछ जारी
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी की कार भी जब्त कर ली है। पुलिस को उम्मीद है कि इस पूछताछ से खनन माफिया के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा।