गुढागौड़जी: थाना क्षेत्र में गेस्ट हाउस पर कब्जा करने की नीयत से मैनेजर और ट्रस्टी के अपहरण व मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस गंभीर प्रकरण में आरोपी परमानन्द को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में पहले ही पांच आरोपी पकड़े जा चुके हैं। मामला जातिसूचक गालियों, जानलेवा हमले और अपहरण से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रार्थी अनिल कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि वह जमवाय माता अतिथि गृह में देखरेख का कार्य करता है और घटना वाले दिन दीपक कुमार के साथ बैठा था। सुबह करीब 10:30 बजे राजेश गढवाल, राकेश गढवाल, जगन गढवाल, प्रमोद गढवाल, अमन गढवाल और रूघवीर सिंह गढवाल सहित 20–30 लोगों का समूह वहां पहुंचा और गेस्ट हाउस की ताली मांगने लगा। विरोध करने पर भीड़ ने कब्जा करने की धमकी देते हुए ताला तोड़ना शुरू कर दिया।
जैसे ही अनिल कुमार और दीपक कुमार ने विरोध किया, भीड़ ने दोनों पर हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों ने जानलेवा हमला किया, जातिसूचक गालियां दीं और कहा कि मंदिर पर उनका अधिकार है। इसके बाद दोनों का अपहरण कर मंदिर की ओर ले जाया गया और एक कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा गया। दीपक को भी किराड और आपत्तिजनक गालियां दी गईं।
जब अनिल ने दीपक के भाई विशाल को फोन किया, तो वह पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा। पुलिस को आता देख आरोपियों ने दोनों को छोड़ दिया। मामले में धारा 189(2), 115(2), 126(2), 127(2) BNS व धारा 3(1)(R)(S) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
थाना प्रभारी सुरेश कुमार रोलन के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान टीम ने भौड़की गांव में दबिश देकर परमानन्द पुत्र मामराज गढवाल को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण में पुलिस पहले ही पांच आरोपियों को पकड़ चुकी है। ताजा गिरफ्तारी के बाद कुल छह आरोपी हिरासत में हैं, जबकि शेष आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपी परमानन्द के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।




