Monday, December 22, 2025
Homeझुन्झुनूगुढागौडजी थाना क्षेत्र में फरार आरोपियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, जानलेवा...

गुढागौडजी थाना क्षेत्र में फरार आरोपियों पर पुलिस का बड़ा एक्शन, जानलेवा हमले और ठगी मामलों में 25 हजार का इनाम घोषित

झुन्झुनू: जिले के गुढागौडजी थाना क्षेत्र में दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपियों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए इनाम की घोषणा की है। पाबुधाम भौड़की में कुल्हाड़ी और हथियारों से किए गए जानलेवा हमले, वन विभाग की टीम से मारपीट कर जब्त पिकअप छुड़ाने और बाइक कंपनी की डीलरशिप के नाम पर ठगी जैसे मामलों में लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू ने कुल 25 हजार रुपये का पारितोषिक घोषित किया है।

जानलेवा हमला मामला: पाबुधाम भौड़की की वारदात से दहला इलाका

पाबुधाम भौड़की क्षेत्र में 10 जून 2025 की रात एक सुनियोजित साजिश के तहत किए गए जानलेवा हमले ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी। रोहित कुमार उर्फ जोनी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वे अपने साथियों विकास कुमार, आशीष कुमार और अक्षत कुमार के साथ स्विफ्ट कार से सावरिया सेठ चित्तौड़गढ़ जा रहे थे। रास्ते में जीपीएस बंद होने के बाद गाड़ी रुक गई और तभी सामने व पीछे से आई दो कैंपर गाड़ियों ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इसके बाद हथियारों से लैस करीब तेरह हमलावरों ने कुल्हाड़ी, तलवार और पिस्टल से हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। हमले में घायल आशीष कुमार और अक्षत कुमार को जयपुर रेफर करना पड़ा, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस प्रकरण में विकास उर्फ विक्की स्वामी सहित कई आरोपियों के नाम सामने आए, जिनमें से विक्की स्वामी फरार है।

वन विभाग पर हमला, जब्त पिकअप छुड़ाकर फरार हुए आरोपी

दूसरी गंभीर घटना 10 अगस्त 2025 की रात टीटनवाड़ गांव में सामने आई, जब वन विभाग की गश्ती टीम अवैध लकड़ी परिवहन रोकने के लिए कार्रवाई कर रही थी। रणधीर सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, लकड़ियों से भरी पिकअप को रोकने पर चालक ने जानबूझकर सरकारी वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की और बाद में पिकअप एक बाड़े में खड़ी कर भाग गया। जब पुलिस और वन विभाग जब्ती की कार्रवाई कर रहे थे, तब हिरालाल सहित कई लोग अन्य वाहनों में मौके पर पहुंचे और स्टाफ से मारपीट करते हुए जब्त पिकअप को छुड़ाकर गुढागौडजी की ओर भगा ले गए। इस दौरान सरकारी कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास भी किया गया।

बाइक डीलरशिप के नाम पर ठगी, बिहार का आरोपी फरार

तीसरा मामला वर्ष 2022 का है, जिसमें अरविंद गढ़वाल के साथ बाइक कंपनी की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 1.85 लाख रुपये की ठगी की गई। आरोप है कि कुन्दन कुमार ने रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी अमाउंट के नाम पर रकम हड़प ली और बाद में संपर्क तोड़ लिया। इस मामले में भी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा है।

फरार आरोपियों पर घोषित इनाम, सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय

इन तीनों गंभीर मामलों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। जांच के दौरान विक्की स्वामी निवासी खरबासा की ढाणी पर 10 हजार रुपये, पंकज भाटी निवासी बडागांव पर 5 हजार रुपये, हिरालाल निवासी पोसाना पर 5 हजार रुपये और कुन्दन कुमार निवासी सुपोल बिहार पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

विक्की स्वामी का आपराधिक इतिहास आया सामने

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार विक्की स्वामी के खिलाफ गुढागौडजी थाने में पूर्व में भी कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें मारपीट, धमकी और गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे शामिल हैं। वहीं पंकज भाटी, हिरालाल और कुन्दन कुमार के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज नहीं पाया गया है।

पुलिस का सख्त संदेश—अपराधियों के लिए नहीं बचेगी कोई जगह

पुलिस प्रशासन का कहना है कि इन मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। इनाम घोषित कर पुलिस ने स्पष्ट संकेत दिया है कि जिले में अपराध करने वालों के लिए अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं बचेगा।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!