गुढ़ागौड़जी: राष्ट्रीय जाट महासंघ की गुढ़ा ब्लॉक कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर रविवार को बालाजी स्टैंड पर एक बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक मनरूप माठ ने की। इस अवसर पर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र क्यामसरिया ने जिला उपाध्यक्ष कैप्टन शिवप्रसाद चौधरी की अनुशंसा पर कई महत्वपूर्ण नियुक्तियां कीं।
कैप्टन सतबीर मूंड को गुढ़ा ब्लॉक अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि अमरसिंह धींवा को ब्लॉक प्रभारी तथा कैप्टन नाहर सिंह को ब्लॉक सलाहकार बनाया गया। इसके साथ ही सूबेदार प्रताप सिंह और सरदारा राम पायल को उपाध्यक्ष के रूप में नामित किया गया।
संगठनात्मक ढांचे को मजबूती देने के लिए ओमप्रकाश, सूबेदार ब्रह्मानंद महला और महेंद्र सिंह मूंड को ब्लॉक महासचिव नियुक्त किया गया। वहीं, राजू सिंह खेदड़ और महेश कुमार को ब्लॉक सचिव की जिम्मेदारी दी गई। छोटूराम महला और धर्मेंद्र महण को संयुक्त सचिव के रूप में मनोनीत किया गया।
कार्यकारिणी के सभी नव-नियुक्त पदाधिकारियों को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास थाकन द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान संगठन की एकजुटता और सामाजिक योगदान पर जोर दिया गया।

इस मौके पर गुढ़ा युवा मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण मूंड, चिड़ावा ब्लॉक अध्यक्ष राहुल लांबा और बड़ाऊ ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार बगड़िया ने समाजहित में संगठित कार्य करने की आवश्यकता जताई। नेताओं ने कहा कि वर्तमान समय में समाज को संगठित करने और युवाओं को नेतृत्व में लाने की जरूरत है, ताकि सामाजिक चेतना को नया आयाम दिया जा सके।
प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र क्यामसरिया, जिला संयोजक मनरूप माठ, जिला उपाध्यक्ष शिवप्रसाद चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामनिवास थाकन सहित अन्य पदाधिकारी जैसे बड़ाऊ से अनिल बगड़िया और चिड़ावा से राहुल लांबा जैसे नेताओं के बालाजी स्टैंड पर पहुंचने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस दौरान विजय खीचड़, रोहिताश मूंड, प्रदीप कुमार, शीशराम महण, अनिल खींवासर, रोनक महण, अभिषेक, योगेंद्र कुमार, रामजीलाल मूंड और जगदीश प्रसाद सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।