गुढ़ागौड़जी: क्षेत्र की कानिका ढ़ाणी में सोमवार सुबह मृत मिली युवती के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मंगलवार को भी परिजन और ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। परिजनों का कहना है कि यह हत्या का मामला है और जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
अस्पताल परिसर में जुटी भीड़
परिजनों द्वारा शव लेने से इनकार करने के बाद गुढ़ागौड़जी अस्पताल परिसर में भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए।
पुलिस और प्रशासन की समझाइश
सूचना मिलने पर नवलगढ़ डिप्टी और थाना अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश का प्रयास किया। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पहुंचे अस्पताल
धरना-प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा भी अस्पताल परिसर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और प्रशासन पर दबाव डाला कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। गुढ़ा ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और परिजनों को न्याय दिलाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी।